/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/18/vi-1608300288.jpg)
वोडाफोन का नया और जबरदस्त प्लान आया है जिसमें 399 रुपये में 1.5 जीबी डेटा रोज दिया जा रहा है। अब कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन सिम कार्ड ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 399 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रही है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से नए टप सिम कार्ड को खरीदने वाले ग्राहकों को इस प्लान का फायदा नहीं मिलेगा। इसकी जगह उन्हें वोडाफोन आइडिया की तरफ से ऑफर किए जाने वाले प्लान 97 रुपये, 197 रुपये, 297 रुपये, 497 रुपये और 647 रुपये वाले प्लान मिलेंगे।
नए ग्राहकों को लुभाने और मौजूदा ग्राहकों को बरकरार रखने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। अब कंपनी ने नए रेगुलर ग्राहकों के लिए 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ऑफर किया है। 399 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज पहले से मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिनए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 56 दिनों के लिए 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।
टेलिकॉम ऑपरेटर्स जैसे एयरटेल और टप आमतौर पर पांच प्लान 97 रुपये, 197 रुपये, 297 रुपये, 497 रुपये और 647 रुपये के प्लान ऑफर करती हैं। नया कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान दिया जाएगा और यही कारण है कि वीआई ने इसे डिजिटल एक्सक्लूसिव प्लान नाम दिया है।
399 रुपये वाले प्लान के अलावा कंपनी ऑनलाइन नया कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों के लिए 297 रुपये वाला रिचार्ज भी ऑफर कर रही है। 297 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा वीआई अब देश में ज्यादा जगहों पर नए सिम कार्ड को डिलिवर करने की सुविधा दे रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |