वोडाफोन आइडिया धांसू प्लान लेकर आई है जिसमें रिचार्ज पर 50जीबी एक्सट्रा डेटा मिल रहा है। यह प्लान सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें रोज यूजर्स को 2जीबी डेटा मिलता है। ये ऑफर 2595 रुपये के प्रीपेड प्लान पर दिया जा रहा है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज के बेनिफिट्स भी मिलते है। इस प्लान के साथ यूजर्स को जी5 और वीकेंड रॉलओवर डेटा बेनिफिट्स भी मिलते है। इसमें वीआई मूवीज एंड टीवी का ऐक्सेस भी मिलता है।

यूजर्स वीआई की साइट पर फॉर यू सेक्शन अपने फोन नंबर को डालकर ऑफर अपने के लिए चेक कर सकते है। इससे पहले भी वीआई एक्सट्रा 50जीबी का ऑफर लॉन्ग टर्म प्लान पर दे चुका है। पिछले महीने कंपनी ने 1499 रुपये के प्रीपेड प्लान में इस ऑफर को सेलेक्टेड कस्टमर्स को दिया था। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए 24जीबी डेटा और 3600 एसएमएस अनलिमिटेड कॉल के साथ दिया जाता है।

वीआई का 2399 रुपये का भी लॉन्ग टर्म प्लान मौजूद है। इसमें साल भर की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज यूजर्स को मिलते है। साथ ही एमपीएल पर गेम खेलने के लिए 125 रुपये का बोनस कैश भी मिलता है।
इसमें यूजर्स को 75 रुपये का डेली डिस्काउंट जोमेटो से फूड ऑर्डर करने पर मिलता है। साथ ही वीआई मूवीज एंड टीवी का ऐक्सेस भी दिया जाता है जिसे 19 अक्टूबर से शुरू किया गया था। पहले इसे जनवरी तक के लिए दिया गया था। लेकिन अब वीकेंड डेटा रोल-ऑवर बेनिफिट्स को जनवरी से बढ़ा कर 17 अप्रैल तक के लिए कर दिया गया है।