/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/27/voda-idea-1637990673.jpg)
Vodafone Idea ने अपने प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही एक और झटका दिया है। यह कंपनी चुनिंदा पैक्स के साथ डबल डाटा (Double Data) लाभ देती थी, लेकिन अब वो बंद कर दिया गया है। जैसे कि जो प्लान्स प्रतिदिन 2GB डेटा देते हैं वो समान कीमत में अतिरिक्त 2 जीबी डाटा के साथ प्रतिदिन 4GB डाटा उपलब्ध कराती थी लेकिन अब 2जीबी ही देगी। हालांकि, बाकी के लाभ एक जैसे रहेंगे। अब, वीआई यानी की वोडाफोन आइडिया ने 359 रुपये, 539 रुपये और 839 रुपये की कीमत वाले अपने तीन प्रीपेड प्लान पर डबल डाटा लाभ बंद कर दिया है।
वोडाफोन आइडिया द्वारा अपने प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) पर हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। डबल डाटा प्लान की कीमत 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये है। ये पहले की कीमत है अब वोडाफोन आइडिया ने इनकी कीमत क्रमश: 359 रुपये, 539 रुपये और 839 रुपये कर दी है। देखा जाए तो पहले प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई और फिर अतिरिक्त डाटा को हटा दिया गया। ये प्लान अब 4GB दैनिक डाटा उपलब्ध नहीं कराएंगे। इनमें अब 2 जीबी डेली डाटा ही दिया जाएगा।
इन 3 प्लान्स की डिटेल्स की बात करें तो 299 रुपये के वीआई प्रीपेड प्लान की कीमत अब 359 रुपये है। इसमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जाता है। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। देश में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ दिया जाता है। यह प्लान 28 दिनों की अवधि के लिए वैध है। इसमें वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन मौजूद है।
449 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। इसे अब 539 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। आप कहीं भी और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। यह प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें भी वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन मौजूद है।
699 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसे अब 839 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। इसमें वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि 25 नवंबर से नई कीमत के साथ प्लान्स को लागू कर दिया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |