पंजाब के पुलिस अधिकारी वीरेश कुमार भावरा (VK Bhawra) को नया पुलिस महानिदेशक (Punjab new Police chief) नियुक्त किया गया है। भावरा सिद्धार्थ चटोपाध्याय (Siddharth Chattopadhyay) का स्थान ग्रहण करेंगे। भावरा 1997 के बैच के पुलिस अधिकारी हैं। इससे पहले तीन पुलिस प्रमुख बनाये गये थे। 

अमरिंदर सरकार के समय दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) डीजीपी थे। उसके बाद अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद चन्नी सरकार ने इकबाल सिंह सहोता (Iqbal Singh Sahota) को डीजीपी लगाया। कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) के विरोध के चलते सिद्धार्थ चटोपाध्याय को डीजीपी लगाया गया। पंजाब सरकार ने यूपीएससी को तीन पुलिस अधिकारियों के नाम भेजे थे, जिनमें से भावरा को डीजीपी बनाने को मंजूरी दी गई।

यूपीएससी को जो 10 आईपीएस अफसरों के नामों का पैनल पंजाब सरकार ने भेजा था उसमें अप्रूव हुए 3 नामों में सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (Siddharth Chattopadhyay) का नाम शामिल नहीं था, इसीलिए कोड ऑफ कंडक्ट लगने से चंद घंटे पहले ही पंजाब सरकार ने आनन-फानन में वीके भांवरा (VK Bhawra) को पंजाब का नया डीजीपी पर नियुक्त कर दिया है। अगर कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पहले पंजाब सरकार डीजीपी का नाम तय ना करती तो ऐसे में इलेक्शन कमिशन के पास डीजीपी नियुक्त करने का अधिकार चला जाता।