/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/07/10/01-1562759849.jpg)
भारत में वैसे तो बहुत से खूबसूरत जगहें और खूबसूरत बीच हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश के समुद्री किनारों की तो बात ही कुछ और है। इस राज्य जैसे खूबसूरत बीच आपने पहले कहीं नहीं देखे होंगे। यहां जाने के बाद आपको सुकून और आनंद तो मिलेगा ही साथ में यहां की ट्रिप आपके लिए यादगार बन जाएगी। आइए जानते हैं आंध्र प्रदेश के खूबसूरत बीचेज के बारे में।
सूर्यलंका बीच: आंध्रप्रदेश में स्थित यह बीच पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। यहां घूमने के लिए हर मौसम में पर्यटक आते रहते हैं। दोस्तों या फिर परिवार वालों के साथ यहां आकर घूमने के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। इस स्थान पर आना आपके लिए यादगार ट्रिप होगा। यहां पर आप प्राकृतिक खूबसूरती के साथ सुंदर मछलियों को देखने का आनंद भी उठा सकते हैं।
मछलीपट्टनम बीच: अगर इस बीच की खूबसूरती की बात करें तो इसका कोई जवाब नहीं यह जगह बेहद ही खूबसूरत है। अपने वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आप चाहे तो बोट लेकर पानी में घूमने का शानदार आनंद भी उठा सकते हैं। यहां डॉल्फिन देखने का अपना ही मजा है।
यनम बीच: गोदावरी और कोरिंगा नदी के बीचों बीच स्थित इस बीच पर जब सुबह-सुबह सूर्य की किरणे पड़ती है तो वह नजारा बेहद ही अद्भुत होता है। नीले पानी में चमचमाती सूरज की रौशनी को देखने के लिए हर सुबह हजारों की संख्या में लोग आते हैं। इसके अलावा बीच के किनारे बहुत सी हाथी की मूर्तियां हैं, जो यहां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा देती है। इस बीच की खास बात है कि लोग यहां घूमने के साथ-साथ और भी कई चीजों का आनंद उठाते हैं, जैसे पिकनिक, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों का मजा लेते नजर आते हैं जो उनकी ट्रिप को और भी ज्यादा मजेदार बना देती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |