/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/15/01-1639557348.jpg)
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले आज टीम इंडिया की एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ कर दिया कि वे वनडे सीरीज (India Vs South Africa ODI Series) खेलेंगे। साथ ही उन्होंने छुट्टी लेने या आराम करने की बात को सिरे से नकार दिया। कोहली बोले कि, मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं। लोग अखबरों में गलत लिख रहे हैं, उनके सोर्स पुख्ता नहीं हैं। मैंने टी-20 इंटरनेशनल (T20 International) की कप्तानी छोड़ने से पहले बीसीसीआई (BCCI) को इस बारे में बता दिया था। अपना दृष्किटकोण समझा दिया था।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) ने मेरे फैसले को सहजता से स्वीकारा। कोई मनमुटाव या विवाद जैसी स्थिति नहीं थी। मैंने तभी स्पष्ट कर दिया था कि मैं सिर्फ टी-20 कप्तानी छोड़ रहा हूं, टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखूंगा। मैंने उस वक्त साफगोई से कह दिया था कि अगर पदाधिकारी या चयनकर्ता नहीं चाहते कि मैं किसी भी जिम्मेदारी को संभालूं, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं। बता दें कि वनडे कप्तानी छीने जाने के बाद रोहित शर्मा से विवाद की खबरों के बीच कोहली (Virat Kohli) लगातार मीडिया सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसे में उनसे कई उस तरह के सवाल पूछे गए, जिसका टेस्ट कप्तान कोहली (Test Captain Kohli) ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम के चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया। टेस्ट टीम पर बातचीत हुई और फोन रखने से पांच मिनट पहले पांचों चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं वनडे टीम की कप्तानी नहीं करूंगा। मैंने सिलेक्टर्स के फैसले को स्वीकार कर लिया। उन्होंन कहा कि मेरे और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच कोई समस्या नहीं है। मैं पिछले दो साल से स्पष्टीकरण दे रहा हूं और थक गया हूं। मेरा कोई भी काम या फैसला टीम को नीचा दिखाने के लिए नहीं होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |