कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान (Variant Omicron) के कारण स्वास्थ्य के खतरे को देखते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa Vs India) के आगामी दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अगले कुछ दिनों में और अधिक स्पष्ट रूप से जानकारी मिलेगी।

भारतीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे (Team India tour of South Africa) को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक या दो दिन में ले लेगा। हालांकि, मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इस दौरे को एक सप्ताह के लिए टाला जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर बोलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, यह काफी स्वाभाविक है, हम सामान्य समय में नहीं खेल रहे हैं। बहुत सारी बातचीत हुई है। हमने सभी सीनियर खिलाडिय़ों से बात की है और राहुल भाई से भी बातचीत चल रही हैं। हमें दौरे के बारे में एक या दो दिन में पता चल जाना चाहिए। भारतीय बोर्ड और खिलाडिय़ों का ध्यान इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे की ओर है, बशर्ते कि कोविड की स्थिति न बिगड़े। दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर बीसीसीआई (BCCI) बोर्ड लगातार भारत सरकार और सीएसए के संपर्क में है। बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (cricket south africa) (सीएसए) दोनों नए कोविड वैरिएंट की बढ़ती चिंताओं के बावजूद दौरे को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं। विशेष रूप से, बोर्ड ने भारत ए टीम को वापस नहीं बुलाया है, जो वर्तमान में ब्लोमफोन्टेन में मेजबानों के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है।