
विश्वनाथ चाराली । विश्वनाथ कॉलेज में कल नवागत स्वागत सभा में माहौल उस समय गरम हो गया, जब एक फोटो पत्रकार पर हमला हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार नवागत स्वागत सभा कार्यक्रम के समय अधिकांस पूर्व उहंड छात्र कॉलेज प्रांगण में प्रवेश कर गए, वहीं एक छात्र ने अप्रीतिकर परिस्थिति उत्पन कर दिया ।
सुरक्षा के लिए उपस्थित पुलिस ने नशे में धुत उहंड छात्र को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भी झड़प हुई । उक्त उहंड छात्र ने काँलेज का फोटो संग्रह करने आए फोटो पत्रकार से अश्लील भाषा में बात करते हुए उस पर आक्रमण करने की कोशिश की ।
बाद में पुलिस किसी तरह उक्त उहंड छात्र शुभम दत्त को पकडकर थाने ले आई और स्थिति को नियंत्रित किया । इघर फोटो पत्रकार भूसित्र दाघरा ने उवत घटना के संदर्भ में विश्वनाथ चाराली थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है ।
दूसरी ओर काँलेज के प्राचार्य ओर छात्र एकता सभा उक्त घटना में दोषी युवक की कड़ी से कड़ी सजा देने को अपील की है । यहीं आपकू ने उक्त घटना की तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है तथा गणतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पर हमले की घटना को अपमानजनक बताया है ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |