झारखंड (Jharkhand mob lynching) में दिलल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स को पेड़ काटने पर जिंदा जला दिया है।

बता दें कि साल के पेड़ (cutting tree) को अवैध रूप से काटने पर ग्रामीणों ने पूर्व माओवादी (Maoist) को जिंदा जला दिया है। इस मामले में इलाके मे दहशत फैल गई है। पुलिस के हांथ पांव फूलते नजर आ रहे हैं।


हैरानी की बात तो यह है कि झारखंड में मॉब लिंचिंग (mob lynching) पर कानून बनने के बाद पहली वारदात सामने आई है। यह घटना सिमडेगा के कोलेबिरा (Kolebira) में जंगल से पेड़ काटकर बेचने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया।



मालने से जी भरा तो जिंदा ही जलाकर मार डाला... इस घटना के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने जांच के आदेश दे दिये हैं