वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड (Vodafone Idea has increased the prepaid tariff) टैरिफ को बढ़ा दिया है. ये बढ़े हुए दाम 25 नवंबर से लागू होंगे. प्लान एयरटेल (Airtel)  से लगभग मिलते-जुलते हो जाएंगे. इससे पहले एयरटेल ने सोमवार को अपने (Airtel had increased the prepaid tariff for its customers) ग्राहकों के लिए प्रीपैड टैरिफ में इजाफा किया था.

वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान्स (Vodafone Idea prepaid plans) की नई कीमतों के तहत, मौजूदा समय में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये में उपलब्ध होगा. इससे पहले यह प्लान 76 रुपये में मिलता था. इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम, 200MB डेटा और एक पैसा प्रति सेकेंड के वॉयस टैरिफ का बेनेफिट मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इसके अलावा 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में आएगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है.

कंपनी का 219 रुपये का प्लान अब 269 रुपये में उपलब्ध होगा. इस प्लान के तहत, 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1GB डेटा प्रति दिन का फायदा मिलेगा.

Vodafone Idea's Rs 249 prepaid plan अब 299 रुपये में आएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1.5GB डेटा प्रति दिन का फायदा मिलेगा.