/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/15/image-1608046468.jpg)
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने पोस्टपेड प्लान की रेंज को बढ़ाते हुए नया एंटरटेनमेंट प्लस फैमिली पोस्टपेड प्लान पेश कर दिया है. 948 रुपये वाले इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट ऑफर कर रही है.
एक महीने तक चलने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 फ्री एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं. यह प्लान प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन के साथ आता है. डेटा की बात की जाए तो प्राइमरी कनेक्शन वाले यूज़र को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, वहीं सेकेंडरी कनेक्शन वाले यूज़र को इस प्लान में 30जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है.
948 रुपये वाले इस प्लान में अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें एक साल के लिए ऐमजॉन प्राइम की सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलती है. इसके अलावा कंपनी एक साल के लिए जी5 और Vi मूवीज़ ऐंड टीवी एप्प की सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दे रही है. प्लान के सब्सक्राइबर सेकंडरी कनेक्शन को रिमूव नहीं करा सकते हैं. कंपनी अपने यूजर्स को अधिकतम पांच कनेक्शन ऐड करने की सहूलियत देती है. हर कनेक्शन के लिए यूज़र को अलग से हर महीने 249 रुपये देने होंगे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |