/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/20/2-1629446422.jpg)
Airtel के बाद अब टेलीकॉम कंपनी Vi ने भी अपने मिनिमम प्रीपेड रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। अपने ज्यादातर सर्किलों में वोडाफोन आइडिया ने अपने Vi 49 Plan को बंद कर दिया है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने अब देशभर के अधिकतर सर्किलों में 28 दिनों की वैधता के साथ Vi 79 Plan को एंट्री-लेवल पैक बना दिया है।
Vi 49 Plan Vs Vi 79 Plan
बता दें कि वीआई का 49 रुपये का प्रीपेड प्लान 14 दिनों की वैधता और 38 रुपये के टॉकटाइम के साथ यूजर्स को 100 एमबी डेटा देता है। जबकि 79 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ 200 एमबी डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम देता है
कई राज्यों में अब भी जारी है सर्विस
Vodafone Idea या Vi की बात करें तो कंपनी ने Airtel की तरह अपने एंट्री लेवल प्लान में बड़ा बदला किया है और अपने अधिकतर सर्किलों में 49रुपये वाले प्लान की सर्विस को बंद कर दिया है। फिलहाल के लिए Vi 49 Plan केवल महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सहित कुछ राज्यों में एक्टिव है।
लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि जल्द ही इस सर्विस को इन राज्यों में भी बंद कर दिया जाएगा। अभी तक Vodafone Idea की ओर से टैरिफ वृद्धि के बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह धीरे-धीरे अपनी वेबसाइट से इस प्लान को हटा जरूर रहा है।
Vi की ARPU को बेहतर बनाने की कोशिश
यह किसी से छिपा नहीं है कि Vodafone Idea अपने ARPU को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है और माना जा रहा है कि यह डेवलपमेंट सिर्फ उसी उद्देश्य के अनुरूप किया गया है।
टैरिफ में और होगी बढ़ोतरी
विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि टेलीकॉम कंपनियां अगले चार से छह महीने में टैरिफ में और बढ़ोतरी करेगी, ताकि प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) में सुधार किया जा सके।
आउटगोइंग एसएमएस सर्विस देना भी कर दिया बंद
इस साल की शुरुआत में वोडाफोन आईडिया ने अपने सभी एंट्री-लेवल प्लान के साथ आउटगोइंग एसएमएस सर्विस को देना बंद कर दिया था। जिसके चलते विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि टेलीकॉम कंपनियां प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) को बढ़ावा देने के लिए अप्रत्यक्ष शुल्क वृद्धि पेश कर सकती हैं।
अभी तक जो भी बदलाव हुए हैं, उनको देखने से तो यही लगता है कि टेलीकॉम कंपनियां इनडायरेक्ट हाइक की दिशा में आगे बढ़ने लगी हैं। क्योंकि हाल ही में वीआई ने अपने दो अनलिमिटेड प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स से आउटगोइंग एसएमएस बेनिफिट्स को हटा लिया है। वोडाफोन आइडिया के 49 रुपये, 79 रुपये, 95 रुपये, 99 रुपये और 109 रुपये के प्रीपेड प्लान अब आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा नहीं देते हैं, जिसमें टेल्को नोटिंग "नो आउटगोइंग एसएमएस" है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |