बस कुछ दिनों बाद ही नए साल 2022 (New year 2022) का स्वागत किया जाएगा। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि ये नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और शांत लेकर आए तो आपको छोटी-छोटी चीजों का जरूर ध्यान देना चाहिए। दरअसल ज्योतिष (vastu Tips in hindi) में इस बात का जिक्र किया गया है कि घर में कुछ ऐसी भी चीजें हो सकती हैं, जो नकारात्मक शक्ति को अपनी ओर खींचती हैं। ऐसे में हम आपको कुछ छोटे-छोटे उपाय बता रहे हैं। 

- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ कांच (smashed mirror) का सामान बेहद अशुभ है। भले ही इस सामान का आप इस्तेमाल ही क्यों न कर रहे हों। इससे वास्तु दोष (Vastu defect) लगता है और मानसिक तनाव व परेशानियां रहती हैं।

- टूटा हुआ फोटो फ्रेम (broken photo frame), खराब इलेक्ट्रोनिक सामान यदि घर में है तो इसे भी नया साल आने से पहले घर से बाहर कर दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में ऐसे खराब सामान को रखने से दरिद्रता आती है।

- टूटा हुआ पलंग (broken bed) घर में रखना अशुभ है। दरअसल इसकी वजह से वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा होती हैं। घर में कभी शांति नहीं रहती है। इस वजह से लक्ष्मी भी रूठी रहती हैं। इसलिए घर में यदि टूटा हुआ पलंग है तो इसे सही करा लें। यदि संभव हो तो टूटा हुआ पलंग हटाकर नया पलंग खरीद लें।

  

- घर का मुख्य दरवाजा हमेशा साफ- स्वच्छ रखें। ध्यान रखें कि यहां पर गंदगी ना फैले और दरवाजे में किसी भी तरह से टूट-फूट ना हो।

- घर की वायरिंग अक्सर खराब होने पर लोग बिजली के बचे हुए तार (electric wire) को संभालकर रख लेते हैं। वास्तु के अनुसार बिजली का खराब या बचा हुआ तार घर में रखना अशुभ माना जाता है।

- नए साल के स्वागत के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर अशोक के पत्ते का तोरण लगाएं। इसके अलावा मुख्य दरवाजे पर  गेंदे या गुलाब के फूलों की माला भी लगा सकते हैं।