
वाराणसी नगर निगम प्रशासन अूब यूएसए और ब्राजील की तर्ज पर क्लासरूम ऑन व्हील संचालित करने की तैयारी में है। इसके लिए एक बैंक के सीएसआर फंड के सहयोग से नगर आयुक्त गौरांग राठी व्यक्तिगत रूचि लेकर एक कबाड़ बस को क्लासरूम में तब्दील करवा रहे हैं। बता दें कि इसमें कुल 4.30 लाख रुपये खर्च हो रहा है।
इतना ही नहीं बस को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए खूबसूरत पेंटिंग की गई है जिससे बस देखने में सुंदर लगे। साथ ही बस में म्यूजिक सिस्टम और माइक्रोफोन लगाया गया है जिससे बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से पढ़ाई के प्रति लगाव को विकसित किया जा सके। बस में लाइटिंग के लिए 320 वाट के सोलर पैनल भी लगाया गया है जिससे प्रकाश की कोई दिक्कत न हो।
अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |