/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/27/Shashi-Tharoor-1616832409.jpg)
कांग्रेस नेता शशि थरूर बीजेपी को आए दिन आड़े हाथों लेते रहते हैं। बीजेपी सरकार पर तंज कसने में एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में शशि थरूर ने फ्री वैक्सीन की वकालत की है। ट्वीटर पर एक वीडियो में शशि थरूर ने केंद्र से कहा कि '' कोविड से भारत को बचाना होगा। सभी के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध हो ''। देश में वैक्सीनेश किया जा रहा है। वैक्सीन की कमी आने के बाद वैक्सीनेश अभियान कमजोर हो गया था लेकिन अब फिर से रफ्तार पकड़ रहा है।
अप्रैल से कोरोना से संक्रमित शशि थरूर अभी तक भी कोरोना से रिकवर नहीं हो पाए हैं। केंद्र ने देश में वैक्सीन पॉलिसी निकाली है। इस पॉलिसी पर टिप्पणी करते हुए थरूर ने सरकार पर निशाना साधा है। बता दें थरूर ने जो वीडियो संदेश जारी किया है, इसमें वह अस्पताल में बेड पर देखे जा सकते हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने इस साल के अंत तक पूरे देश में टीकाकरण की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है।
थरूर ने कहा कि '' जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं बिस्तर पर हूं। लॉन्ग कोविड संक्रमण से पीड़ित हूं। मैं बस सभी से कहना चाहता हूं...मैंने सरकारी बयान देखा कि दिसंबर के अंत तक सभी को टीका लग जाएगा, जबकि टीकों की उपलब्धता या टीकों की कमी को देखते हुए, मुझे आश्चर्य है कि सरकार यह कैसे कर पाएगी? ''।
बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया था कि '' भारत का टीकाकरण अभियान पटरी पर है। सरकार की योजना है कि दिसंबर तक सभी लोगों का टीकाकरण कर दिया जाए ''। जावड़ेकर के इस बयान पर थरूर ने कहा कि '' केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन नीति में बदलाव हो सरकार द्वारा तय की गई समयसीमा के भीतर भारतीयों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाए ''।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |