देशभर में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। स्वदेशी वैक्सीन खत्म होने के बाद अभी विदेशी वैक्सीन भी लगाई जा रही है और स्वदेशी वैक्सीन का ज्यादा उत्पादन किया जा रहा है। इसी तरह से देश में वैक्सीन खत्म होने की शिकायते सामने आ रही है। जिसके चलते दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे हैं। इस बारे में सीएम अरविदं केजरीवाल ने कहा कि हमें दु:ख है कि युवाओं के लिए ये सेंटर बंद करने पड़ रहे हैं।


केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन के लिए केंद्र से हमने और वैक्सीन की मांग की है। मई में दिल्ली को 16 लाख वैक्सीन दी गई है, जबकि जून में दिल्ली का कोटा और घटाकर 8 लाख कर दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि 8 लाख प्रति माह वैक्सीन दिया गया तो पूरी दिल्ली को वैक्सीन देने में 30 महीने लग जायेंगे। तब तक ना जाने कितने कोरोना के लहर आ जाएगी और तबाही मचाएगी।


बता दें कि दिल्ली में अब तक करीब 50 लाख डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से देश में बहुत मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं। लोगों की जान बचाने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है. देश में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को चार सुझाव दिए गए हैं। इसी के साथ विदेशी वैक्सीन के इस्तेमाल करने की इजाजत देने की भी मांग की गई है।