उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु) भर्ती 2021 के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी शाम 5 बजे तक है।  यहां 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

शैक्षिक योग्यता : उत्तराखंड हाई कोर्ट में लॉ क्लर्क ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यताप्राप्त तीन वर्षीय लॉ स्नातक कोर्स या 5 वर्षीय इंट्रीग्रेटेड लॉ कोर्स किया होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को कंप्यूटर ज्ञान भी होना चाहिए।

आयु सीमा 31 जनवरी 2021 को : इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल से कम और अधिकतम आयु 26 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।

आवेदन शुल्क- जनरल कैंडिडेट्स के लिए 150 / - रूपये. आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क का भुगतान रजिस्ट्रार जनरल, उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के पक्ष में में देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया: इस पद पर चयन के लिए कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया जायेगा। इसी इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा। इंटरव्यू नैनीताल में आयोजित किया जाएगा।