उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष और नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्य (Former MLA Sarita Arya) भाजपा में शामिल हो सकती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि देर रात प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करने पहुंची थी। 

अपनी उपेक्षा से नाराज हैं सरिता आर्य

सूत्रों के अनुसार सरिता आर्य (Sarita Arya) ने डालनवाला आवास पर प्रल्हाद जोशी (pralhad joshi) से मुलाकात की, जो कि करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि नैनीताल सीट पर टिकट की स्थिति साफ ना होने से चलते सरिता खफा चल रही हैं। वहीं इस संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कि वे उस बिल्डिंग में जरुर गई थीं, लेकिन प्रल्हाद जोशी से मुलाकात नहीं की। सरिता के अनुसार वे वहां अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गई थीं।  हालांकि सरिता आर्य ने ये भी साफ कहा कि अगर बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं जरूर जाऊंगी। साफ है सरिता कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से खासी नाराज हैं और अब वो कोई भी बड़ा फैसला ले सकती हैं।

आज होगी उत्तराखंड बीजेपी की अहम बैठक

वहीं उत्तराखंड बीजेपी (Uttarakhand BJP) आज एक अहम बैठक करने जा रही है, जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा। पार्टी को 70 विधानसभा सीटों पर 800 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम मिले हैं। टिकटों की बात करें तो रिजर्व सीट राजपुर में खजान दास के टिकट पर तलवार लटकी है, साथ ही विनोद चमोली (Vinod Chamoli) के टिकट पर भी तलवार लटकी बताई जा रही है। उधर, सूत्रों की माने तो हर सीट पर तीन-तीन नामों का पैनल बनाया जाएगा। कोर ग्रुप में पैनल बनने के बाद पार्टी हाईकमान को प्रत्याशियों की सूची भेजी जाएगी और आगामी 17 या 18 जनवरी को भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर सकती है। आपको बता दें प्रदेश चुनाव प्रभारी काफी हद तक मंथन कर चुके हैं।