/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/08/21-1641641368.jpg)
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग द्वारा घोषित की जा चुकी है। उत्तराखंड़ की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होंगे और यहां एक फेज में चुनाव होंगे। बता दें कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) की घोषणा की गई है और मतगणना 10 मार्च को होगी।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
-उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा।
-उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे।
-मणिपुर (Manipur) में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा।
-सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी।
राजनीतिक रैलियां-
बता दें कि कोरोना संक्रमण (corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों, धरनों और प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी गई हैं। ताजा दिशा-निर्देशों में प्रदेश के मुख्य सचिव SS Sandhu ने कहा कि 16 जनवरी तक सभी राजनीतिक रैलियां, धरना, प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक समारोह जैसे अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |