उत्तराखंड की जनता को मुफ्त बिजली व बेरोजगारों को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने के वादे के बाद मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने महिलाओं की नब्ज पर हाथ रखा और कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आयी तो वह 18 साल से बड़ी उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपये देंगे। पैसे सीधे उनके खातों में जमा कराये जायेंगे। 

इसके अलावा केजरीवाल ने काशीपुर, रानीखेत, डीडीहाट, रूडक़ी, यमुनोत्री व कोटद्वार को पृथक जिला बनाने की भी घोषणा की। वह आज काशीपुर के दौरे (Kejriwal Kashipur Visit) पर आये थे और इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कई चुनावी घोषणायें कीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Uttarakhand  BJP) व कांग्रेस (Uttarakhand Congress) पर भी हमला बोला और कहा कि दोनों दलों ने दस-दस साल सत्ता में रह कर प्रदेश को जमकर लूटा है और सारा पैसा स्विस बैंकों में जमा करा दिया है। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि बस एक बार आप पार्टी को मौका (Uttarakhand Election 2022) दे दो। आप दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश का नक्शा बदल देगी। प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर स्कूलों का विकास किया जायेगा और अस्पताल खोले जायेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में अस्पतालों की खराब हालत के चलते राज्य का एक बड़ा नेता दिल्ली अस्पताल (delhi Hospital) में कोरोना का उपचार कराने आया था। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें राजनीति नहीं आती और बस काम करना आता है। कर्नल अजय कोटियाल भी राजनीति नहीं जानते हैं और उन्हें भी काम करना आता है। 

उन्होंने केदारनाथ आपदा (Kedarnath disaster) के बाद उसका नवनिर्माण किया है। केजरीवाल ने भाजपा व कांग्रसे के नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब उन्हें मुफ्त बिजली मिल सकती है तो आम जनता को क्यों नहीं? जब वे जनता की बात करते हैं तो भाजपा व कांग्रेस के नेता उनके खिलाफ हमलावर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे होम वर्क करके आते हैं और उसी के आधार पर घोषणा करते हैं। उन्होंने उन लोगों को भी जवाब देते हुए कहा कि जो कहते हैं कि मुफ्त की योजनाओं के लिये पैसा कहां से आयेगा? उन्होंने (Arvind Kejriwal) कहा कि प्रदेश का कुल बजट 55 हजार करोड़ रुपये हैं और वह कुल बजट के 20 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर भी रोक लगा देंगे तो 11 हजार करोड़ रुपये से जनता को मुफ्त की योजनायें दे सकते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि विपक्षी दल के नेता उनके 300 यूनिट मुफ्त बिजली (free electricity) के वादे के खिलाफ उच्च न्यायालय तक जा पहुंचे और वहां से खाली हाथ लौट आये। जज साहब ने उनसे पूछा कि इसमें बुराई क्या है? 

उन्होंने (Arvind Kejriwal) कहा कि वह दिल्ली में अभी तक 10 लाख बच्चों को रोजगार दे चुके हैं। इसी प्रकार 36 हजार बुजर्गों को तीर्थयात्रा करवा चुके हैं। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिया कि दिल्ली की तर्ज पर यहां के युवाओं को भी केजरीवाल नौकरी देगा। दिल्ली की तर्ज पर ही प्रदेश के बुजुर्गों को देश की तीर्थस्थानों की यात्रा करायी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी सरकार ने मुफ्त बिजली के वादे को पूरा नहीं किया तो उनके खिलाफ उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कर देना। बस एक बार आप को प्रदेश में सत्ता में बिठा दो।