/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/18/board-exam-cancel-1618733884.jpg)
CBSE, ICSE के बाद अब उत्तराखण्ड शिक्षा बोर्ड ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान किया है। राज्य के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने घोषणा की है कि स्टेट बोर्ड की 10वीं के एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षाओं को रद्द करने और स्थगित करने का फैसला किया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की नई डेट्स अभी जारी नहीं की गई हैं। उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई, 2021 से शुरू होने वाली थीं।
उत्तराखंड बोर्ड ने यह निर्णय CBSE, CISCE और अन्य राज्य बोर्ड्स की ओर से कोरोना वायरस की महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने के ऐलान के बाद लिया है। उत्तराखण्ड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं की नई डेट्स जल्द जारी की जाएंगी।
राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। संक्रमण की रफ्तार यदि काबू में आती दिखाई देती है तो जून में परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे कोई भी ताजा अपडेट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |