चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव 2022 के तारीखों की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड (Uttarakhand) सहीत देश के पांच राज्यों में विधासभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
उत्तराखंड (Uttarakhand Elections) में आचार संहिता (Code of Conduct) होने से मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या (Sowjanya) आदेश दिए हैं कि-
 
-राज्य में सभी बड़े फैसले लेने से पहले चुनाव आयोग से मंजूरी लेनी होगी।

-अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कटौती हो गई है।

-उन्हें अब सरकारी वाहन केवल निवास से कार्यालय आने-जाने के लिए ही मिलेगा। जबकि व्यक्तिगत कार्यों के लिए उन्हें निजी वाहन का प्रयोग करना होगा।

-सीएम समेत मंत्रियों की फोटो भी 24 घंटे में सरकारी वेबसाइट से हटा दी जाएगी।

-सरकारी विज्ञापन भी अब जारी नहीं किए जाएंगे।

-निर्माण या खरीद के लिए टेंडर जारी करना जरूरी है तो उसके लिए भी आयोग की अनुमति लेनी होगी।

-मंत्री नहीं ले सकेंगे सरकार की बैठक

-नई मंजूरी, नया उद्घाटन, शिलान्यास पर रोक

-नई योजना की घोषणा और क्रियान्वयन पर रोक

-जारी किए गए परिणामों में भी कोई नया शामिल नहीं होगा

-सीएम राहत कोष ले चेक वितरित नहीं किए जाएंगे

-चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का नहीं होगा इस्तेमाल
हेल्पलाइन नंबर (1905) किया जारी

चुनाव के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक ऐप जारी किया है और इस ऐप के माध्यम से, फोटो, वीडियो अपलोड करके शिकायत दर्ज की जा सकती है। अगर कोई गैरकानूनी तौर से प्रचार कर रहा है तो उसकी शिकायत आयोग से की जा सकती है। आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेने की समय सीमा 100 मिनट के भीतर तय की है और इसके लिए हेल्पलाइन (Helpline number)- 1905 भी जारी किया है।