/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/25/whatsapp-sip-1614256365.jpg)
UTI MF ने नई सर्विस शुरू की है जिसके तहत WhatsApp से आप एसआईपी कर सकते हैं। दरअसल, UTI Mutual Fund ने आप जैसे निवेशकों के लिए WhatsApp चैट सर्विस शुरू की है। आप चैट से जुड़कर निवेश की जानकारी ले सकते हैं, सेवाओं के बारे में पूछ सकते हैं और अपने निवेश पर 24 घंटे नजर रख सकते हैं।
UTI Mutual Fund ने एक एडवांस्ड WhatsApp चैट सर्विस लॉन्च किया है, जिसका नंबर है +91-7208081230. निवेशकों के साथ बेहतर संपर्क और सुविधा के लिए ये सर्विस शुरू की गई है। UTI Mutual Fund का कहना है कि ये एक्सक्लूसिव सर्विस उनके मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों दोनों के लिए है।
WhatsApp मैसेजिंग ऐप निवेशकों को ऑटोमेटेड इनवेस्टर सपोर्ट के जरिए बेहद आसान और सुविधाजनक तरीके से 24X7 जानकारियां उपलब्ध कराएगा। जिससे कंपनी की मार्केटिंग और इनवेस्टर सपोर्ट सर्विस को भी मजबूती मिलेगी।
WhatsApp चैट सर्विस निवेशकों को चैट के जरिए अपडेट देगा और समझ बढ़ाने के लिए जानकारियों वाले ग्राफिक्स भी देगा। जिससे निवेशक कंपनी के प्रोडक्ट में अपनी रूचि दिखाएंगे और अतिरिक्त जानकारी मांगेंगे। इस सर्विस में निवेशक 30 से ज्यादा काम कर सकते हैं। जैसे एकमुश्त या SIP निवेश, SWP, STP, SIP Pause, मोबाइल नंबर और ई-मेल अपडेट वगैरह।
WhatsApp पर ये सेवाएं मिलेंगी
1. बिना ब्रांच जाए 24X7 लाइव चैट असिस्टेंट की सुविधा मिलेगी
2. आपकी बातचीत पूरी तरह से इनक्रिप्टेड होगी, यानी डाटा लीक की दिक्कत नहीं
3. NAV, पोर्टफोलियो डिटेल्स, अकाउंट और कैपिटल गेंस स्टेटमेंट्स, UFS एड्रेस जैसी सेवाएं मिलेंगी
4. म्यूचुअल फंड्स, SIPs और इंडेक्स फंड्स के बारे में जानकारी मिलेगी
5. म्यूचुअल फंड्स पर एक्सपर्ट्स के लेख, वीडियो भी मिलेंगे
6. निवेश लक्ष्यों के लिए कैलकुलेटर, रिस्क क्षमता के बारे में जान सकेंगे
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |