/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/14/01-1636880613.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल (Swara Bhasker Trolled) हो जाती हैं। चाहे फिर वह लुक को लेकर हो या फिर उनके बयान के लिए। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) हमेशा ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। ऐसा ही अभी हाल में भी हुआ, जब स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर साड़ी (swara bhaskar in saree) पहने हुए एक तस्वीर शेयर की। स्वरा की साड़ी पहने हुए सेल्फी पर एक ट्विटर यूजर ने अपमानजनक कमेंट किया। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी भी साड़ी में उनसे अच्छी लगती हैं। अब एक्ट्रेस ने इस कमेंट का जवाब दिया है।
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने 10 नवंबर को एक पार्क में साड़ी पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर को शेयर कर स्वरा ने कैप्शन लिखा था, ‘एक साड़ी, एक पार्क, एक सैर, एक किताब ... शांति में ’,इन सब को महसूस करना चाहिए।’ स्वरा (Swara Bhasker) की इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरी नौकरानी साड़ी में तुमसे बहुत अच्छी लगती है। आप से बहुत अधिक सुंदर है।’ स्वरा भास्कर ने उस शख्स को जवाब देते हुए लिखा, मुझे यकीन है कि आपकी घरेलू सहायिका (नौकरानी) सुंदर है। मुझे उम्मीद है कि आप उसके श्रम और उसकी गरिमा का सम्मान करेंगे और उसके साथ बूरा बर्ताव नहीं करेंगे। अब एक्ट्रेस का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
स्वरा के लिए यूजर्स के खराब कमेंट आम बात हो गई है। पहले भी स्वरा की फोटो को जमकर ट्रोल किया गया है। हाल में ही स्वरा भास्कर के वोग मैगजीन पर कवर फोटो को लेकर भी उनका मजाक बनाया गया था। इसके बाद स्वरा ने अपने जवाब से सबका मुंह बंद कर दिया था। स्वरा हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |