सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपना ऐसा अनुभव शेयर किया है, जिसके बाद आप भी बाजार से पैक्ड जंक फूड खरीदने से पहले हजार बार सोचेंगे। बोलीविया की रहने वाली इस महिला ने सुपरमार्केट से रेडी टू ईट बर्गर लिया और उसे अपने घर पर गर्म कर खाने के लिए बैठी, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो उम्मीद से परे था। दरअसल महिला का दावा है कि बर्गर में से इंसान की सड़ी हुई अंगुली निकली है। 

स्टेफनी बेनिटेज ने बताया कि हैमबर्गर ऑर्डर के बाद जैसे ही पहली बाइट ली और मुंह में उंगली आ गई। फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए स्टेफनी ने कहा, खाने के समय, मैंने एक उंगली चबा ली। पोस्ट में स्टेफनी ने सड़ी हुई उंगली की फोटो और हॉट बर्गर कंपनी के प्रतिनिधि से बात करने का वीडियो शेयर किया है। प्रतिनिधि से बात करने के लिए स्टेफनी को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।

इस केस के सामने आने के बाद अब अथॉरिटीज इसकी जांच में लग गई है। अभी तक के इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि बर्गर फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदुर की दो अंगुलियां कटकर मीट ग्राइंडर में चली गई थी। इसी मीट को बर्गर में स्टफ कर पैक किया गया। अब एक अंगुली तो मिल गई है। दूसरे बर्गर की तलाश की जा रही है, लेकिन ये पता लगा पाना मुश्किल है कि किस आउटलेट में वो बर्गर गया होगा। बोलीविया के डिप्टी मिनिस्टर ऑफ कंज्यूमर डिफेन्स मंत्री जॉर्ज सिल्वा ने बताया कि एक अंगुली मिल गई है, लेकिन दूसरी की जानकारी नहीं है। हो सकता है ये किसी और बर्गर में सर्व कर दी गई हो। इस घटना के सामने आने के हॉट बर्गर नाम के इस फास्ट फू़ड चेन को बंद कर दिया गया है। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि इस घटना से वो भी परेशान है। उन्होंने भी इसकी जांच शुरू कर दी है। साथ ही घटना के दिन के बाद से जितनी जगहों पर उन्होंने बर्गर डिलीवर किये हैं, उन्हें वापस मंगवाया जा रहा है।