/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/02/24/01-1645705570.jpg)
अमेरिका (america) ने रडार से बचने से सक्षम एफ-35ए लड़ाकू विमानों (F-35A Fighter Aircraft) को जापान में तैनात किया है। इन्हें चीन या उत्तर कोरिया (North Korea) की तरफ से किए जाने वाले किसी भी तरह के संभावित हमले का जवाब देने के लिए तैनात किया गया है लेकिन इनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अमेरिका भारत-प्रशांत कमान ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अलास्का में 354वीं लड़ाकू शाखा के एफ 35ए विमानों को रविवार को एकीकृत हवाई अभियान करने के लिए ओकिनावा के कडेना एयर बेस (Kadena Air Base) में तैनात किया गया था।
ये भी पढ़ें
ये है भारत का सबसे खूंखार द्वीप, यहां जाना मतलब अपनी मौत को बुलावा देना, जानिए कैसे
एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना द्वारा इस महीने की शुरूआत में सहयोगियों और भागीदारों के साथ प्रशिक्षण प्रयासों का समर्थन करने के लिए गुआम में चार बी -52 परमाणु-सक्षम बमवर्षक (B-52 nuclear-capable bomber) तैनात किए जाने के बाद इन लड़ाकू विमानों की तैनाती की गई है। कमान ने कहा, इनकी तैनाती यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड (US Indo-Pacific Command) की युद्ध क्षमता को बढ़ाने के निरंतर प्रयास का संकेत देता है, जो अधिक घातक, सक्षम है और राष्ट्रीय रक्षा रणनीति का समर्थन करता है। अमेरिकी वायु सेना एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपने सहयोगियों और मित्रों का समर्थन करती है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका हाल ही में अपने सामरिक सैन्य हथियारों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहुंचा कर अपनी सैन्य क्षमतओं का प्रदर्शन कर रहा है। यह कदम उन अटकलों के बीच आया है कि 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन (Kim Jong Un) के दिवंगत दादा और राष्ट्रीय संस्थापक किम इल-सुंग की 110 वीं जयंती पर उत्तर कोरिया एक बड़ा प्रदर्शन कर सकता है। उत्तर कोरिया ने पिछले महीने सात मिसाइलें लांच करके इस क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया है। इसमें मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइलें भी थी जो पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी द्वीप गुआम को निशाना बनाने में सक्षम है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |