/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/04/01-1612418327.jpg)
केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हॉलीवुड की कई हस्तियों ने जहां किसानों के समर्थन में ट्वीट किए हैं। वहीं अब अमरीका भारत की मोदी सरकार के खुले समर्थन में आ गया है।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार ने कहा कि वह मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत करता है। इससे दुनिया में भारतीय बाजार का प्रभाव बढ़ेगा और निजी क्षेत्र में अधिक निवेश को आकर्षित करेंगे। अमरीका ने यह भी स्वीकार किया कि कृषि कानूनों पर शांतिपूर्ण विरोध एक संपन्न लोकतंत्र की बानगी है।
अमरीका के विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाइडन सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए भारत सरकार के कदम का समर्थन करती है, जो किसानों के लिए निजी निवेश और अधिक बाजार पहुंच को आकर्षित करती है। मोदी सरकार का यह कदम भारतीय बाजारों की दक्षता में सुधार करेंगे। बाइडन सरकार ने कहा कि हमारा मानना है कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किसी भी संपन्न लोकतंत्र की पहचान है और भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी यही कहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |