अमरीका में एक आदमी ने ऐसी आपराधिक घटना को अंजाम दिया, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। दरअसल इस आदमी ने पहले तो एक महिला की हत्या की, फिर उसका शरीर काटकर दिल निकाला और उसे पका दिया। इसके बाद उसे आलू के साथ दिल को पकाकर घरवालों को खिलाया और फिर उन्हें भी मार डाला। इस मामले में दो साल बाद कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है। इस जघन्य अपराध के मामले में शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ेंः अभिनेता ने स्वीकारा रेप का आरोप, सजा से बचने के लिए की थी 2 करोड़ रुपए की पेशकश


ये घटना 2021 की है, जब ओक्लाहोमा में लॉरेंस एंडरसन नाम एक अपराधी ने अपने पड़ोस में रहने वाली एंड्रिया नाम की महिला की हत्या कर दी। इसके बाद उसके दिल को आलू के साथ पकाने के बाद अपने अंकल और उनकी पोती को खिलाया। इसके बाद उसने दोनों की हत्या कर दी। एंडरसन ने आंटी पर भी चाकू से हमला किया, लेकिन वह बच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंडरसन को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसने एंड्रिया की कहानी पुलिस को सुनाई तो सभी के होश उड़ गए। 

ये भी पढ़ेंः सावधानः वैज्ञानिकों ने दी भयानक चेतावनी, कहाः भारत में आएगी कोरोना की एक और लहर


बता दें कि 44 वर्षीय लॉरेंस पॉल एंडरसन एक अपराधी है जिसे पहले भी जेल की सजा हो चुकी है। साल 2021 में वो ओक्लाहोमा के गवर्नर और जेल पैरोल बोर्ड की गलती से जेल से छूट गया था। एंडरसन को एक ड्रग केस मामले में 20 साल की सजा मिली थी, जिसमें में से सिर्फ तीन साल तक की सजा काटी। उसको ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने सजा दी थी। उसके खिलाफ दायर मुकदमे की जांच के दौरान पता चला कि एंडरसन को गलती से सजा वाली लिस्ट में डाल दिया गया था। इसके अलावा एंडरसन को हत्या मारपीट और बॉडी पार्ट को खाने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। एंडरसन की चाची, जो हमले में घायल भी हुईं थी और अन्य पीड़ितों के परिवारों ने ओक्लाहोमा के गवर्नर और जेल पैरोल बोर्ड के खिलाफ मामला दायर किया है।