/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/19/image-1-1603118489.jpg)
अपने ग्लैमरस लुक से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली उर्वशी रौतेला अब जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। यह साल एक्ट्रेस के लिए बेहद खास साबित हो रहा है, क्योंकि इस साल उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले हैं।
उर्वशी इस साल तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तमिल फिल्म को साइन किया है, जिसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए की डील साइन की है। इसके बाद से ही उर्वशी तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उर्वशी की इस फिल्म का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में उर्वशी एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही फिल्म द ब्लैक रोज में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो तमिल सुपर हिट फिल्म के रीमेक थ्रितुत्तु पयाले और वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में भी नजर आएंगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |