उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) 12 जनवरी को यूपीटीईटी 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card) जारी करने जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 (रविवार) को पूरे राज्य के परीक्षा केंद्रों पर पर किया जाएगा। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर अपना UPTET Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।

UPTET Admit Card डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे UPTET के लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाएं।

स्‍टेप 4: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें।

स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

स्‍टेप 6: एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट अपने पास सेव कर लें।

UPTET पेपर 1 के लिए लगभग 13.52 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया है जबकि पेपर 2 के लिए लगभग 8.93 लाख उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया है। प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए लगभग 2532 केंद्रों की व्यवस्था की गई है, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, परीक्षा देने के लिए उम्‍मीदवारों को स्‍टेट रोजवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा। अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड पर चेक करें।