/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/13/govt-job-1620901432.jpg)
UPSC ने ग्रुप A असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चरल इंजीनियर और असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के 23 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितंबर 2021 से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने कुल 23 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के 20, एग्रीकल्चर इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंट) के 01 और असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट पैथोलॉजी) के 02 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में पोस्ट ग्रैजुएट होना अनिवार्य है।
तीनों पदों के लिए अलग-अलग आयुसीमा तय की गई है जहां असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष तो एग्रीकल्चतर इंजीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर 33 और 35 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा तीनों पदों का पे स्केल भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है। अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी आवेदक अधिकारिक नोटिफिकेशन में भी देख सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
इन पदो के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस तिथि तक संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक, चयन, भर्ती और पे स्केल से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन पर भी देख सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |