/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/26/daf-form-1603702410.jpg)
UPSC Prelims पास करने वालों को एक फॉर्म ध्यान से भरने की आवश्यकता है क्योंकि इंटरव्यू में भी इसी से प्रश्न पूछे जाते हैं। जी हां, संघ लोक सेवा आयोग ने upsc.gov.in पर प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म 1 (DAF 1) भरना है।
इन दोनों फॉर्म को बहुत सावधानी से भरना चाहिए क्योंकि यह डीएएफ 1 की पूरी इन्फॉर्मेशन इंटरव्यू पैनल और इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास जाती है। इसमें आप जो भी भरते हैं, उसी से इंटरव्यू में आपसे सवाल पूछे जाते हैं। वहीं डीएएफ 2 की जानकारी सिर्फ इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास रहती है। वो बताते हैं कि पहले एक ही होता था, अब दो साल पहले से ये अब दो फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है। इसमें से डीएएफ 1 प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद और डीएएफ 2 मेन्स पास करने के बाद भरना होता है।
जब भी आप यह फॉर्म भरें उसे पहले समझकर अच्छी तरह से जान लें। उसके बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें। इसके साथ ही फॉर्म के किस कॉलम में क्या भरना है उसके बारे में आराम से सोचकर लिखें, ताकि उससे संबंधित कोई भी सवाल पूछे जाएं उसका जवाब अच्छे से दे सकें।
फॉर्म में आपसे हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में पूछा जाता है। आप फॉर्म में जो कुछ भी भर रहे हैं, ये बात ध्यान में रखें कि ये फॉर्म ही आपकी छवि बोर्ड को दर्शाएगा। इस फॉर्म में ऐसा कुछ भी न लिखें, जिसके बारे में आप श्योर नहीं हैं। उदाहरण के तौर पर आपको गाना सुनना पसंद था, लेकिन गाने के बारे में कुछ टेक्निकल बातें पता नहीं हैं। ऐसे में अपनी ये हॉबी एप्लीकेशन फॉर्म में नहीं लिखना है।
आप DAF फॉर्म को बिल्कुल भी हल्के में न लें। एक यही पर्चा है जो बोर्ड मेंबर्स को बताता है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है। यही पर्चा तय करता है कि आप IAS, IPS बनने के काबिल हैं या नहीं।
लिखने को सबसे अच्छी आदत माना गया है। इस फॉर्म को डायरेक्ट न भरें। पहले फॉर्म भरने की प्रैक्टिस करें। उसके बाद ही फॉर्म को फाइनल भरें। जब आप एप्लीकेशन फॉर्म में अपना बैकग्राउंड, हॉबी, पढ़ाई से जुड़ी बातें भरते हैं तो पहले एक पेपर पर भी नोट कर लें और इंटरव्यू में जाने से पहले जरूर पढ़ें। ताकि बोर्ड मेंबर इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछें तो आप आसानी से जवाब दे सकें।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर आयोग से सीधे संपर्क कर सकते हैं। सभी कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |