संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा मेन परीक्षा के रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट 11 दिसंबर को जारी किए गए। इसमें चयनित उम्मीदवारों को अब पर्सनल इंटरव्‍यू राउंड के लिए बुलाया जाएगाण् उम्मीदवारों को इंटरव्‍यू के समय अपने आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, बेंचमार्क विकलांगता जहां लागू हो आदि से संबंधित मूल प्रमाण पत्र दिखाने होंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
स्‍टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2. स्‍क्रॉल पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3. नए पेज पर दिख रही फाइल के लिंक को क्लिक करें।
स्‍टेप 4. रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आएगा। इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।
स्‍टेप 5. रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास जरूर सेव करके रख लें।

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 के नियमों के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से विस्तृत आवेदन पत्र भरना है। जो आयोग की वेबसाइट पर 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक उपलब्ध कराया जाएगा। इंटरव्‍यू का पूरा शेड्यूल जल्‍द उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा। नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को सूचित किए गए पर्सनैलिटी टेस्ट की तिथि और समय में कोई बदलाव किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।

इस परीक्षा का रिजल्ट नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर देखें-
https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/WR-ESEM-20-Engl-111220.pdf