संघ लोक सेवा आयोग कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। थलसेना, नौसेना, वायुसेना में कमीशन के लिए ट्रेनिंग कोर्सेस में कुल 345 युवाओं को चुना जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यूपीएससी सीडीएस के लिए आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं? जरूरी योग्यताएं क्या मांगी गई हैं? आवेदन कब और कैसे करना है? कोर्स कब से शुरू होगा? ये सभी जानकारियां यहां दी जा रही हैं।

इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून (IMA Dehradun)- 100 सीट्स (कोर्स जनवरी 2022 में शुरू होगा) इंडियन नेवल एकेडमी, एझीमाला (INA) - 26 सीट्स (कोर्स जनवरी 2022 में शुरू होगा) एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद (IAF Academy) - 32 सीट्स (कोर्स जनवरी 2022 में शुरू होगा) ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (OTA Chennai) (एसएससी मेन नॉन टेक्निकल कोर्स) - 170 सीट्स (कोर्स अप्रैल 2022 में शुरू होगा) ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (एसएससी वीमेन नॉन टेक्निकल कोर्स) - 17 सीट्स (कोर्स अप्रैल 2022 में शुरू होगा)

आईएमए के लिए - किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद जन्म न हुआ हो। अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

आईएनए के लिए - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री जरूरी है। जन्म 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद जन्म न हुआ हो। सिर्फ अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं।

किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन किया हो (12वीं में फीजिक्स व मैथ्स की पढ़ाई की हो)। या फिर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली हो। 1 जनवरी 2022 को आपकी उम्र 20 साल से कम और 24 साल से ज्यादा न हो। विवाहित व अविवाहित दोनों आवेदन कर सकते हैं।

मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद न हुआ हो। अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवार, दोनों आवेदन कर सकते हैं।

28 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 17 नवंबर 2020 (शाम 6 बजे तक)
एप्लीकेशन वापस लेने का समय - 24 नवंबर 2020 से लेकर 30 नवंबर 2020 (शाम 6 बजे तक)

परीक्षा की तारीख -
07 फरवरी 2021

एप्लीकेशन फीस -
सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए 200 रुपये। अन्य वर्गों व महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिए गए यूआरएल पर जाएं—
https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-CDSE-I-21-Engl.pdf?_ga=2.194174061.1959976033.1603433151-1508169294.1585287449