/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/11/whatsapp-new-features-in-new-year-1639206353.jpg)
WhatsApp इस समय पूरी दुनिया में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। यह एप लगातार नए-नए फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए जारी करता रहता है। लेकिन अब WhatsApp नए साल में कई फीचर्स ऐड करने जा रहा है। इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस ऐप पर मजेदार हो जाएगा। यहां पर आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2022 में हमें देखने को मिल सकते हैं।
वॉट्सऐप में जल्द Communities फीचर आ सकता है। इसको लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है। इस फीचर से यूजर को ग्रुप के अंदर भी ग्रुप क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा। सब-ग्रुप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा।
इस फीचर से यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर पाएंगे। ये फीचर जल्द हमें इस ऐप में देखने को मिल सकता है। ये फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम के मैसेज रिएक्शन जैसा ही है।
लास्ट सीन वॉट्सऐप का काफी पॉपुलर फीचर है। इससे आप यूजर्स की लास्ट सीन देख सकते हैं कि वो प्लेटफॉर्म पर लास्ट टाइम कब एक्टिव हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें कंपनी बदलाव कर सकती है। इसमें सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लास्ट सीन को हाइड करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। अभी इसे सभी के लिए विजिबल या सभी के लिए हाइड करने का ऑप्शन दिया गया है।
Disappearing मैसेज को वॉट्सऐप में पिछले साल ही लाया गया था। इस फीचर से 7 दिन के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। Disappearing Mode टाइम लिमिट को लेकर रिपोर्ट आई है कि इसे बढ़ाकर 90 दिन किया जा सकता है। अब ये फीचर्स जल्द ही WhatsApp पर देखने को मिल सकते हैं। इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस बढ़ जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |