/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/06/dailynews-1628250675.jpg)
पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने आगामी 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार जताये हैं। रविवार 22 अगस्त को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
मानसून की सक्रियता के चलते बीते चौबीस घण्टों के दौरान पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में कहीं हल्की से सामान्य बारिश हुई तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है। इस दरम्यान सबसे अधिक 14 सेण्टीमीटर बारिश हाथरस में दर्ज की गयी। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना, सम्भल के गुन्नौर में 12-12, बिजनौर के चांदपुर, नजीबाबाद, में 10-10 से.मी.बारिश रिकॉर्ड की गई।
इसी क्रम में बागपत, मेरठ के मवाना, देवबंद, गोरखपुर के बर्डघाट में नौ-नौ, कन्नौज के तिर्वा में आठ, बुलंदशहर के नरोरा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, देवरिया के सलेमपुर, गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट में सात-सात से.मी.बारिश दर्ज की गई। अलीगढ़ के इग्लास, बरेली के आंवला, मुजफ्फरनगर के जानसठ, एटा के जलेसर, बांदा के बबेरू, सीतापुर के लहरपुर, देवरिया, अम्बेडकरनगर के टाण्डा, गोरखपुर के बांसगांव, गोरखपुर, कुशीनगर के हाटा, रायबरेली में छह-छह, जालौन के कालपी, बिजनौर, अमरोहा, प्रयागराज के छतनाग, बलिया के तुर्तीपार, संतकबीरनगर के खलीलाबाद, अम्बेडकरनगर के अकबरपुर और प्रयागराज के मेजा में पांच-पांच से.मी.बारिश दर्ज की गयी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |