उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर इलाके मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब बांट कर लोगों को अपने पक्ष में वोट कराने वाले गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। गैंग का मुखिया गैंगस्टर गोविंद त्रिपाठी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया। मुठभेड में बकेवर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह भी टीले से गिरने के कारण घायल हो गये है उनके हाथ मे फैक्चर हो गया है। 

इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने आज यहां बताया कि बकेवर पुलिस ने ग्राम इकनौर के बीहड में अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी के बाद शराब माफियाओं ने अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम ने 4 शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री तथा अवैध असलहा व बारुद बरामद किया गया तथा मौके से प्राप्त 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया। 

पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकारा कि वे सभी गोविन्द त्रिपाठी के कहने पर अवैध रुप से कच्ची शराब को बनाते हैं एवं गोविन्द त्रिपाठी अवैध शराब को सप्लाई करते हैं। उनके कहने पर बीहड में लकड़ी का अवैध कटान का काम भी करते हैं। गोविन्द त्रिपाठी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। उनके पास से तमंचा 315 बोर , 3 कारतूस जिन्दा , 10 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 बंदूक, 1 किलो 680 ग्राम बारुद, 500 लीटर अवैध शराब के साथ पकडा गया है ।