यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना हो चुकी है। जिला पांचयत चुनाव के नतीजे बहुत ही चौंकाने वाले रहे हैं। भाजपा को इस मतगणना से जोरदार झटका लगा है क्योंकि जिला पंचायत चुनाव में लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, अयोध्याम, मथुरा, मेरठ, रायबरेली और इटावा समेत कई बड़े जिलों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। भाजपा इन खास जिलों में हार मुंह देखना पड़ रहा है।


यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ प्रयागराज में जिला पंचायत चुनाव में भाजपा अपन जादू नहीं बिखेर पाई है। बीजेपी को लखनऊ जिला पंचायत सदस्य की 25 सीटों में से सिर्फ तीन पर जीत मिली है और समाजवादी पार्टी ने 10, बसपा ने 5 और 7 पर निर्दलीय कब्जार करने में सफल रहे हैं। प्रयागराज में कुल 84 जिला पंचायत सदस्यप हैं, जो कि यूपी में एक जिले में सबसे अधिक हैं।

बीजेपी ने यहां 15 सीटों पर जीत हासिल की है और समाजवादी पार्टी ने 25 सीटों पर विजय हुई है। इसके अलावा AIMIM और कांग्रेस को एक-एक, तो आम आदमी पार्टी ने दो सीट हासिल की है। जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को कानपुर देहात में भी हार का सामना करना पड़ा है। कानपुर देहात में 32 सीटों में से सपा को 12, बसपा को 7, भाजपा को 4 और अन्य को 9 पर जीत मिली है।