यूपी का केला (Banana of UP) पहली बार विदेशी बाजार में बिकने जा रहा है। जी हां, इसी के साथ ही यूपी के लखीमपुर के किसानों को कृषि की बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश से पहली बार विदेश में केला निर्यात (Banana export) किया जा रहा है। इस केले की पैदावार लखीमपुर के पलिया कलान क्षेत्र के किसानों ने की है।

यूपी के केले का दीवाना हुआ ये मुस्लिम देश, मालामाल होने वाले हैं किसान


ईरान के लिए 40 मीट्रिक टन केले की पहली खेप 14 अक्टूबर को रवाना कर दी गई है। इस उपलब्धि के बाद लखीमपुर खीरी का नाम भी देश के महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश जैसे प्रदेश के किसानों के साथ दर्ज हो जाएगा जो उन्नत तकनीक से केले (Banana Developed Technology) की पैदावार करते हैं।

वैसे तो यूपी के तराई क्षेत्र की जलवायु (environment day for banana) की वजह से केले की पैदावार इस क्षेत्र में होती है, लेकिन लखीमपुर खीरी के किसानों के नाम यह बड़ी उपलब्धि दर्ज हो रही है। इस क्षेत्र के मेहनतकश किसानों को अपने केले की फ़सल को निर्यात का ऑर्डर मिलना बड़ी बात है।