नई दिल्ली। सरकार अब ऐसी योजना लेकर आई है जो लोगों और देश के लिए वरदान साबित हो सकती है. सरकार की तरफ से केमिकल युक्त खेती को खत्म करके जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्राकृतिक खेती बोर्ड का गठन किया है. इसके तहत सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 1 गाय फ्री में दे रही है. इतना ही नहीं बल्कि गाय की देखभाल के लिए उन्हें हर महीने 900 रुपये भी दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : भारत के इस राज्य में पशुओं को भी मिलती है 1 दिन की छुट्टी, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

प्राकृतिक खेती से किसान ऐसे बढ़ा सकते हैं आय

उत्तरप्रदेश सरकार किसानों को सहभागिता योजना के तहत देसी गाय देने के साथ ही आवारा पशुओं की देखभाल करने के लिए 900 रुपये महीना देने का फैसला लिया है. इसके अलावा जिन किसानों के पास देसी गाय नहीं है, उनको सरकार की तरफ से एक देसी गाय मुफ्त में दी जा रही है. क्योंकि गाय की सहायता से किसान अपनी प्राकृतिक खेती को और बेहतर कर सकते हैं .

नाबार्ड कर रहा मदद

सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत स्वयं सहायता समूह भी गाय आधारित खेती कर सकते हैं. इसके साथ ही सरकार की तरफ से गंगा किनारे भी प्राकृतिक खेती को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए कई किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता भी दी जा रही है. इस काम में नाबार्ड से मदद ली जा रही है.

यह भी पढ़ें : फ्री राशन को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब इस तारीख तक उठा सकते हैं फायदा

फ्री में गाय लेने के लिए यहां करें आवेदन

यदि आप इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसके लिए अधिक जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं.