कोरोना वायरस के चलते UP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। अब मई में स्थिति की समीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों पर विचार किया जाएगा। इससे पहले यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आगामी 8 मई 2021 से आयोजित की जानी थी और इसमें 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होने थे।

इससे पहले वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग का भी कार्यभार संभालते हैं, ने संकेत दे दिया था कि परिक्षाएं स्थगित की जाती हैं। इसी बीच बोर्ड परीक्षाओं का संचालन कराने वाले 19 अधिकारियों में से 17 अधिकारी कोरोना संक्रमित भी पाए गए, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में भी कोरोनोवायरस के मामलों में खतरनाक वृद्धि को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा को रद्द और 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया।