/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/04/27/loudspeakers-remove-1651059704.png)
देशभर के कई राज्यों में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच इनको लेकर उत्तर प्रदेश में जबरदस्त एक्शन हुआ है। यूपी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब तक 6031 लाउडस्पीकर उतरवा लिए गए हैं। इसके अलावा 29674 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है। पुराने लखनऊ में 433 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। इसमें मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सभी शामिल हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने सहयोग किया।
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा को प्रगतिशील भविष्य देने के लिए CM बिप्लब देब ने की PM मोदी की तारीफ
यूपी में जिन जगहों पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को उतारने की सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, उनमें वाराणसी जोन शीर्ष पर है। यहां 1366 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे गए। इसके बाद दूसरे नंबर पर मेरठ जोन है, जहां 1215 लाउडस्पीकर उतारे गए। इसी तरह बरेली में 1070 और कानपुर जोन में 1056 लाउडस्पीकर उतारे गए। वहीं लखनऊ जोन में 912 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : कस्टम विभाग ने इंफाल एयरपोर्ट से जब्त की सोने की 65 छड़ें, कीमत करोड़ों में
आपको बता दें कि जिन जगहों पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को उतारने की सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, उनमें लखनऊ जोन शीर्ष पर है। यहां 6400 लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुसार की गई। वहीं दूसरे नंबर पर बरेली जोन है यहां 6257 वहीं मेरठ जोन में 5976 लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |