सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें ज्यादा डेयरनेस अलाउंस मिलेगा। इसके तहत उनकी सैलरी बढ़ गई है। यह आदेश यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा न्यू ईयर गिफ्ट के तहत दिया गया है। राज्य की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में इजाफे के रूप में की गई है। यूपी सरकार ने कर्मचारियों के DA में 3 फीसद से 12 फीसद की बंपर बढ़ोतरी की है।

यह भी खबर है कि राज्य के अपर मुख्‍य सचिव एस राधा चौहान के आदेश के मुताबिक 5वें वेतन आयोग वाले कर्मचारी के DA को 1 जुलाई 2021 से मौजूदा 356% से बढ़ाकर 368% कर दिया गया है। छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA 189% से बढ़ाकर 196% किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश में तैनात अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 1 जुलाई 2021 से DA का भुगतान अब 28 की जगह 31 फीसद की दर से होगा।

1 जनवरी 2006 पुनरीक्षित वेतनमान पाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से मूल वेतन का 189 प्रतिशत DA दिया जा रहा है। ये वो अधिकारी-कर्मचारी हैं, जिन्होंने वेतन समिति के प्रथम प्रतिवेदन की संस्तुतियों पर लिए गए फैसले के मुताबिक एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स का चयन नहीं किया है या जिनका वेतनमान पहली जनवरी 2016 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है। 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि में डीए की दर मूल वेतन का 164 फीसदी रहेगी।

अपर मुख्‍य सचिव एस राधा चौहान के आदेशानुसार DA का 5 महीने का एरियर PF अकाउंट में जमा होगा यानी 1 जुलाई से 1 दिसंबर तक का एरियर PF अकाउंट में जाएगा। इसके बाद का पेमेंट दिसंबर की सैलरी में होगा। इतना ही नहीं बल्कि एरियर की रकम 31 दिसंबर 2022 तक PF खाते में ही जमा होगी। आदेश के अनुसार जो लोग यह शासनादेश आने से पहले रिटायर हो गए हैं या 6 महीने में होने वाले हैं, उन्‍हें DA के एरियर की रकम कैश मिलेगी।