उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। विपक्षी दल योगी सरकार पर बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साध रहे हैं लेकिन इस बीच यूपी की जनता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के कामकाज को बेहतर बता रही है। एबीपी-सी वोटर के सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे में बताया गया है कि तकरीबन 43 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो मानते हैं कि योगी सरकार अच्छा काम कर रही है।

18 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच किए गए इस सर्वे में जनता की राय बदलती भी रही। 17 और 18 को जहां 43 प्रतिशत लोगों ने योगी सरकार के काम को अच्छा बताया, वहीं 21 दिसंबर को 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि योगी सरकार अच्छा काम कर रही है। 28 दिसंबर के सर्वे में फिर 43 फीसदी लोगों का मानना रहा कि योगी सरकार का कामकाज अच्छा है। सिर्फ 20 फीसदी लोगों का ऐसा मानना है कि योगी सरकार का कामकाज औसत दर्जे का है।

सर्वे में 37 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रदेश सरकार का कामकाज खराब है। बता दें कि चुनाव से पहले योगी सरकार लगातार कई योजनाओं के शिलान्यास से लेकर लोकार्पण तक के कामों को तेजी से संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता यूपी के कई हिस्सों में जा-जाकर योगी सरकार के काम के बारे में लोगों को बता रहे हैं। इसके लिए बीजेपी ने खास जन विश्वास यात्रा निकालने की योजना बनाई है और उस पर काम भी कर रही है।