उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफ के बाद भाजपा में घमासान मच गया है। वहीं हालात को संभालने की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सौंपी गई है। भाजपा के दिग्गज नेता इस वक्त हाईअलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में अमित शाह ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद हैं।

प्रदेश में बदलते चुनावी माहौल पर होगी चर्चा

आज चल रही बैठक में प्रदेश में अन्य चरणों में होने वाले चुनाव वाली सीटों के साथ-साथ प्रदेश में लगातार बदल रहे चुनावी माहौल पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में विपक्षी दलों पर पलटवार करने की रणनीति पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है। इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली पार्टी मुख्यालय में 10 घंटे तक चली बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के सभी पहलुओं और उम्मीदवारों के चयन पर विस्तार से चर्चा हुई थी। बैठक में पहले 3 फेज के चुनाव के उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की गई, जो सूची लखनऊ में राज्य चुनाव समिति की बैठक में बनकर तैयार हुई, उसी सूची को आधार बनाकर दिल्ली में इसे फाइनल किया जाएगा। बैठक में लगभग 170 से ज्यादा विधानसभा के उम्मीदवारों के नामों पर स्क्रूटनी हुई है।

एक-एक सीट पर नजर रख रहे अमित शाह

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को हुई बैठक में अमित शाह ने क्षेत्रवार चुनावी समीकरण और जमीनी हालात का फीडबैक लिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुई बैठक में उन 172 सीटों के समीकरण और संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की गई,  जिन पर पहले, दूसरे और तीसरे चरण में मतदान (UP Assembly Elections 2022) होना है। बताया जा रहा है कि बैठक में एक-एक सीट पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रत्येक सीट पर प्रदेश भाजपा द्वारा भेजे गए नामों के साथ ही वर्तमान विधायकों के रिपोर्ट कार्ड, अलग-अलग माध्यमों से आए सर्वे रिपोर्ट और जीत की संभावना सहित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश में पहले चरण में 10 फरवरी को 58 सीटों पर, दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीटों पर और तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होना है।