/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/12/BJP-JDU_0_0_0-1641969867.jpg)
विस चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पार्टियां ने रणनीतियां बनना शुरू कर दिया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में भाजपा और जेडीयू के बीच सीटों के बंटवारें को लेकर घमासान देखे को मिल रही है। यहां पार्टी के गठबंधन में गांठें पड़ती जा रही है। जिससे नाराज JDU ने भाजपा पार्टी से जल्द फैसला लेने को कहा है।
गरमाए माहौल के बीच JDU ने सीट बंटवार पर BJP को अगले दो दिनों में इस मामले को निपटा लेने की चेतावनी दी है। JDU के उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारियां हो चुकी है। वह चाहते हैं कि BJP के साथ मिलकर चुनाव 2022 में फिर जीत का परचम लहरा दें लेकिन ऐसा संभव होता नजर नहीं आ रहा है।
KC त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि अब बीजेपी को अगले एक-दो दिनों के अंदर इस पर सीट बंटवारे पर विचार करें, अगर भाजपा की तरफ से इस समस्या का हल नहीं निकाला जाता है तो JDU खुद निर्णय लेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम NDA का हिस्सा हैं और NDA के साथ यहां चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए बीजेपी नेतृत्व को इसपर जल्दी से निर्णय लेना चाहिए ताकी 2022 की जीत का जश्न साथ में मनाया जा सकें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |