/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/12/2-1641984829.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) का ऐलान होने का बाद प्रदेश में राजनीतिक भगदड़ मच गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी सहित सपा, बसपा और कांग्रेस में नेताओं की आवाजाही शुरू हो गई है। राज्य में सपा, बीजेपी और को झटके पर झटके लग रहे हैं. बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के सपा में शामिल होने के बाद अब समाजवादी पार्टी को बीजेपी ने बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस विधायक नरेश सैनी (Naresh Saini), सपा विधायक हरिओम यादव (Hariom Yadav) और पूर्व सपा विधायक धर्मपाल सिंह (Dharampal SIngh) ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
भाजपा में शामिल होने के बाद हरिओम यादव ने कहा कि मेरा सम्मान समाजवादी पार्टी में नहीं हुआ इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो गया। आगे उन्होंने कहा मुलायम सिंह यादव और राम गोपाल के साथ मिलकर मैंने पार्टी को मजबूती दी. 35 सालों तक मैं पार्टी में रहा लेकिन अब वहां कोई सुनने वाला नहीं है। वर्तमान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसे लोगों के साथ हैं जिनका समाज से कोई वास्ता नहीं. स्वामी प्रसाद मौर्य और मुझमें बहुत फर्क है. यह आपको विधानसभा चुनाव के बाद दिखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद मुझे पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया था।
वहीं बीजेपी को राज्य में एक और झटका लगा है. बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना (BJP MLA Avtar Singh Bhadana) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) में शामिल हो गए हैं। बता दें कि पिछली बार भड़ाना ने मेरठ के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इसकी जानकारी आरएलडी (RLD) ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी दी है। आरएलडी ने लिखा, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता अवतार भड़ाना आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि पिछले दो दिनों में पांचवें विधायक ने बीजेपी का साथ छोड़ा है। भड़ाना ने बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की और उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया। गौर हो कि अवतार सिंह भड़ाना पश्चिम यूपी में बीजेपी को मजबूती देने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं. बता दें कि राज्य में इसी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव की शुरुआत होनी है. ऐसे में भड़ाना का साथ छोड़ना बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
मोदी सरकार और योगी सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस विधायक श्री नरेश सैनी, सपा विधायक श्री हरिओम यादव एवं पूर्व सपा विधायक श्री धर्मपाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/vUAKmV4ye0
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) January 12, 2022
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |