छठ पूजा (chhath puja) के समय उत्तर प्रदेश (utter pradesh) के देवरिया में एक महिल को नयी साड़ी खरीदने की बात कहना भारी पड़ गया। पति को अपनी पत्नी की यह बात इतनी नागवार लगी कि उसने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से उसें मार कर मौत (husband shoot death wife) के घाट उतार दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए बंदूक को जब्त कर लिया है।

बरहज थानाध्यक्ष टीजे सिंह के मुताबिक पैना गांव के पूरब पट्टी के रहने वाले नरेंद्र तिवारी की शादी अनुराधा से 4 वर्ष पूर्व हुई थी। उनके एक वर्ष की बेटी है जो दिव्यांग है। कल शाम पत्नी ने छठ के लिए साड़ी खरीदने (buy new sari) के लिए कहा, जिस पर विवाद हो गया।

अनुराधा का विवाद पति (husband wife fight) से कुछ दिन से चल रहा था, क्योंकि वह अपने भाई के 19 नवम्बर को होने वाले तिलकोत्सव के लिए भी खरीदारी के लिए बार-बार कह रही थी, लेकिन नरेंद्र नहीं मान रहा था। लेकिन कल जब नरेंद्र ने अपने लिए कपड़े खरीदे और अनुराधा के लिए नहीं तो अनुराधा को गुस्सा आ गया।

वह पति से झगड़ने लगी, उसने अपने मायके बात करने के लिए पति का मोबाइल मांगा तो पति ने नहीं दिया और मोबाइल छिपा दिया। इसको लेकर दोनों में झगड़ा इस कदर हुआ कि तैस में आये नरेंद्र ने पिता की लाइसेंसी एकनली बन्दूक निकाली और गोली मार दी, अनुराधा ने तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया।