उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फरमान जारी किया है रमजान के मौके पर एकसाथ 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे। ऐसा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर किया गया है। सीएम ने उन्होंने कहा कि इंसान रहेगा तब ही आस्था व्यक्त कर पाएगा। इंसान से आस्था है, आस्था से इंसान नहीं है।

सीएम योगी ने कहा कि इस मसले पर वह धर्मगुरुओं से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि कल परसों में सभी धर्मगुरुओं से इसपर चर्चा की जाएगी। हम उनसे अपील करेंगे। मनुष्य के जीवन को प्राथमिकता दी जाएगी। कोरोना के संक्रमण को अगर रोकना है तो सख्ती का पालन करना होगा।

 

सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है। हमें पहली लहर का अनुभव है, इसीलिए हमने व्यापक रणनीति बनाई है। सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए त्योहार और पर्व मनाएं।

वहीं वैक्सीन पर जारी सियासत के बीच सीएम योगी ने कहा कि यूपी में वैक्सीन की कमी नहीं है। देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। यूपी में 6 हजारों केंद्रों में वैक्सीनेशन चल रहा है। वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्लानिंग के स्तर पर राज्य सरकारों की शिथिलता के चलते यह वैक्सीन की कमी की समस्या आई होगी, क्योंकि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास है जितनी बर्बादी कम होगी, उतना ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी।

इतना ही नहीं बल्कि सीएम ने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल और कॉलेजों को 20 अप्रैल तक के लिए बंद करवा दिया है। क्लब और कोचिंग को बंद करने के लिए भी कहा है। इसके अलावा बंद सभागार में 50 से ज्यादा लोग और खुले में 100 से ज्यादा लोग एकत्रित ना हों। सभी के पास मास्क होना चाहिए।