/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/14/yogi-1618378473.jpg)
कोरोना की वजह से कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है। 11वीं कक्षा के बेस पर ही 12वीं कक्षा छात्रों को माक्स दिए जाएंगे। कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द नहीं की है। इसी तरह से अब यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद छात्रों को प्रमोट करने और परिणाम घोषित करने के फॉर्मूले का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। यूपी सरकार भी बोर्ड छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर सकती है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री सीएम योगी मंजूरी नहीं मिली है।
उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग आराधना शुक्ला रिजल्ट घोषित करने के फॉर्मूले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसी फॉर्मूले पर छात्रों को प्रमोट करते हुए परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरि झंडी के बाद हाई स्कूल में 29,94,312 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में 26,10,316 परीक्षार्थी को सौगात प्रमोशन की सौगात मिल जाएगी।
बता दें परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए गठित कमेटी को प्रदेश भर से 3910 सुझाव मिले थे। अब मुख्यमंत्री योगी की मंजूरी के बाद ये फॉर्मूला लागू होगा। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को कक्षा 9 के 50% अंक और 10 वीं प्री बोर्ड में प्राप्तांक अंक के 50% अंक देकर परिणाम घोषित किया जा सकता है। वहीं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को हाई स्कूल के 50%, 11 वीं के 40% और 12 वीं प्री बोर्ड के 10% अंक देकर रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |